“हमारा काम है आग लगाना और आग से खेलना है इसीलिए हम आए हैं पहाड़ को जलाकर भस्म करने – धधकते जंगलों के बीच ये Video वायरल_3 गिरफ्तार।

उत्तराखंड के जंगलों में इन दिनों आग ने तांडव मचाया हुआ है। जिसमें बेशकीमती वनसंपदा वनाग्नि की भेंट चढ़ रही है। पहाड़ों पर हाहाकार मचा हुआ है। आग को नियंत्रण करने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। जंगलों की आग लगातार बढ़ते जा रही है। जिससे वातावरण में धुंध ही धुंध छाई है। जो वातावरण के साथ लोगों के सेहत पर भी बुरा असर कर रही है।

 

जहां वनसंपदा को आग से बचाने का प्रयास किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ जंगल को आग लगाते हुए तीन युवाओं का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें युवक पहाड़ को भस्म करने की बात कह रहे हैं। सोशल मीडिया वायरल हो रहे इस विडियो में तीन युवक जंगल की आग को बढ़ावा देने की बात कर रहे हैं।

 

 

 

 

वीडियो में युवक बोलते नजर आ रहा हैं कि “हमारा काम है आग लगाना और आग से खेलना है इसीलिए हम आए हैं पहाड़ को जलाकर भस्म करने के लिए। आगे वीडियो में युवक बोल रहा है कि आग में खेलने वालों से कभी टक्कर नहीं लिया जाता है। यह वीडियो जब से सोशल मीडिया पर अपलोड हुआ है तभी से लगातार वायरल हो रहा है।

 

 

 

 

 

वायरल वीडियो पर चमोली पुलिस ने संज्ञान लेते हुए तीन युवाओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जांच की तो वीडियो चमोली का होना पाया गया।

 

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बृजेश कुमार, सलमान व शुखलाल, तीनों बिहार निवासी युवकों को गिरफ्तार कर धारा 26 भारतीय वन अधिनियम के तहत सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पूछताछ में युवकों ने बताया कि सोशल मीडिया पर लोकप्रियता हासिल करने के लिए उन्होंने यह वीडियो अपलोड किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *