मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया आपदाग्रस्त मालदेवता क्षेत्र का निरीक्षण, अवश्यकता पड़ी तो सेना की ली जाएगी मदद -सीएम
देहरादून – उत्तराखंड के पहाड़ों पर भारी बारिश का प्रकोप जारी है। कई स्थानों पर भारी बारिश के कारण जलभराव और सड़कों का कटाव देखने को मिला है। पहाड़ी सड़कों के कटाव से कई क्षेत्र मुख्य शहर से कट गए हैं। बारिश और बादल फटने की घटना लगातार सामने आ रही है।
शुक्रवार से हो रही भारी बारिश में देर रात देहरादून के मालदेवता क्षेत्र में बादल फटने का मामला सामने आया है, आपदा प्रभावित क्षेत्रों का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्थलीय निरीक्षण कर रहे हैं।
वहीं थानों मार्ग पर क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवागमन को सुचारू करने के लिए शीघ्र वैकल्पिक व्यवस्था की जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासन एवं एसडीआरएफ की टीमें निरंतर राहत एवं बचाव कार्यों के साथ ही अन्य व्यवस्थाएं कर रही हैं। विधायकगण अपने क्षेत्रों में हर स्थिति पर निगरानी कर रहे हैं। सेना से भी संपर्क में हैं। आपदाग्रस्त क्षेत्रों में बचाव राहत कार्य में अगर हेलीकॉप्टर की अवश्यकता पड़ी तो सेना से भी मदद ली जाएगी। स्टेट के हेलीकॉप्टर को भी आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए अलर्ट मोड पर रखा गया है।