कांग्रेस ने सारा होमवर्क करके ही वादा किया है, सरकार बनने पर 500 से ऊपर का नहीं मिलेगा गैस सिलेंडर – हरीश रावत।

Devbhumilive Uttarakhand Dehradun Report News Desk
देहरादून- उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए है, और राज्य में चुनाव लड़ चुकी कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणापत्र में सरकार बनने पर गैस सिलेंडर के दाम  500 रूपए से ऊपर नहीं बढ़ाने का वायदा किया है, चुनाव प्रचार अभियान के तहत चुनाव कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष हरीश रावत लगातार इस बात को कहते हुए नजर आए की लाओ लाओ कांग्रेस सरकार, बनाओ बनाओ कांग्रेस सरकार, गैस के दाम नहीं होंगे 500 के पार। लेकिन उनके इस दावे पर असमंजस/ शंका तब बनी जब नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने हाल ही में यह कहा था कि 500 का गैस सिलेंडर सरकार आर्थिक आधार पर विश्लेषण करके देगी।
लेकिन वहीं हरीश रावत ने मीडिया से बात करते हुए स्पष्ट कहा कि सरकार सभी लोगों को 500 के भीतर ही गैस सिलेंडर उपलब्ध कराएगी, उन्होंने कहा कि इसमें कहीं कोई शंका नहीं है। कांग्रेस ने सारा होमवर्क करके ही यह वादा किया है की गैस सिलेंडर के दाम कांग्रेस की सरकार बनने पर लोगों को 500 से ऊपर का नहीं मिलेगा 500 से अतिरिक्त गैस सिलेंडर के दाम का खर्च सरकार वहन करेगी जोकि महिलाओं के खाते में आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *