कांग्रेस ने प्रदेश उपाध्यक्ष अकील अहमद को छह साल के लिए पार्टी से किया बर्खास्त
Devbhumilive Uttarakhand Dehradun Report News Desk
देहरादून: कांग्रेस ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद एक और बड़ा फैसला लिया है। कांग्रेस ने प्रदेश उपाध्यक्ष अकील अहमद को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। बता दें कि अकील अहमद मुस्लिम यूनिवर्सिटी की स्थापना की मांग को लेकर चर्चा में आए थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कि कांग्रेस को चुनाव से पहले मुस्लिम यूनिवर्सिटी की चर्चाओं से नुकसान हुआ। मुस्लिम यूनिवर्सिटी की मांग अकील अहमद ने बुलंद आवाज में की थी। अब पार्टी ने उन्हें अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है। पार्टी के महासचिव संगठन मथुरादत्त जोशी ने सोमवार की शाम को निष्कासन का पत्र जारी कर दिया था।
पत्र में साफ लिखा गया है कि अकील अहमद की खराब बयानबाजी से पार्टी की छवि धूमिल हुई है। इसी कड़ी में उन्हें आठ फरवरी को कारण बताओ नोटिस भेजा गया था। लेकिन इसके बाद भी वह बयानबाजी से बाज नहीं आए। फिर इसे केंद्रीय नेतृत्व द्वारा गंभीरता से लिया गया और अकील अहमद पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई।