कोरोना संक्रमण ने पिछले तीन महीने का रिकॉर्ड तोड़ा, देहरादून-नैनीताल में बढ़े मामले।

कोरोना संक्रमण की रफ्तार जिस तेजी से बढ़ती है, शासन प्रशासन और उत्तराखंड के लोगों के दिल की धड़कनें भी उसी तेजी के साथ बढ़ने लग जाती हैं। फिर से कुछ ऐसे ही हालात राज्य में पनपने लगे हैं। मंगलवार को प्रदेश में 139 नए संक्रमित मिले हैं। इसी के साथ पिछले तीन महीने में यह दिन सर्वाधिक संक्रमित मिलने वाला दिन बन गया है।

 

 

स्वास्थ्य विभाग ने रोज की भांति मंगलवार का हेल्थ बुलेटिन भी जारी किया। इस बुलेटिन के अनुसार कोरोना के 139 नए मरीज मिले हैं। अब कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 350 तक पहुंच गई है। इन मामलों में सर्वाधिक मामले देहरादून से सामने आए हैं। राजधानी देहरादून में भीड़ ज्यादा होने के साथ साथ संक्रमण के मामले भी ज्यादा हैं।

 

 

मंगलवार को जारी बुलेटिन के अनुसार 24 घंटे के अंतराल में देहरादून से 69 संक्रमण के मामले सामने आए हैं। वहीं, नैनीताल में भी संख्या बढ़कर 28 हो गई है। जबकि टिहरी व उत्तरकाशी में नौ-नौ, अल्मोड़ा में पांच, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में चार-चार, चंपावत में तीन, पौड़ी में दो और हरिद्वार में छह मरीज मिले हैं। कोरोना संक्रमित 88 मरीज मंगलवार को स्वस्थ भी हुए हैं।

 

 

 

 

 

इसमें कोई शंका नहीं कि हमें अभी से कोरोना को लेकर सतर्क होने की आवश्यकता है। कोरोना वायरस किस हद तक लोगों को प्रताड़ित कर सकता है, इससे हम सभी भली भांति वाकिफ हैं। ऐसे में आपसे अनुरोध करते हैं कि अधिक भीड़ वाले स्थानों पर जाते समय फेस मास्क का इस्तेमाल करें अथवा एक सैनिटाइजर भी अपने साथ ही रखें। याद रहे, हम लड़ेंगे तो कोरोना हमारा बाल भी बांका नहीं कर सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *