उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी का बीजेपी सरकार पर खनन का काम अब पूरे तरीके से निजी हाथों में सौंपने का लगाया आरोप।
देहरादून: उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी की पत्रकार वार्ता कर सरकार पर लगाए कई आरोप।
राज्य आंदोलनकारियों के मुद्दे को उठाने का किया काम
बीजेपी सरकार पर युवाओं की नौकरी बेचने का लगाया आरोप। Uksssc और ukpsc के बड़े अधिकारी इस्तीफा देकर अपने घर को हुए रवाना
अब जल जंगल जमीन पर बीजेपी सरकार की निगाहें: कापड़ी
खनन एक ऐसा रोजगार है जो उत्तराखंड राज्य में भारी मात्रा में रोजगार उपलब्ध करा रहा है, केवल गौला नदी एक लाख से ज्यादा परिवारों का भरण पोषण करने का काम कर रही है। लेकिन सरकार ने राज्य की नदियों को प्राइवेट हाथो में देने का फैसला किया है।
आज वो काला दिन है जब यह काम हो रहा है जीएमवीएन, केएमवीएन और वन विकास निगम का काम अब निजी हाथों में सौंपा जा रहा है। नियम इतने कड़े किए गए कि उत्तराखंड वासी स्वत ही बाहर हो जायेंगे। राज्य वासियों को टेंडर डालने से पहले भ्रमित किया जा रहा है।
खनन, रॉयल्टी सब निजी हाथों में होगा: कापड़ी
रुद्रपुर रेडिसन होटल के सामने जिंजर होटल और डीएम ऑफिस के मध्य 18 एकड़ सरकारी भूमि पर बरेली के व्यापारी को 99 साल की लीज पर कोडियों के भाव दिया गया: कापड़ी
सरकार जवाब देने का काम करें कि किसके कहने पर बाजार भाव से 10 गुना सस्ती सरकारी भूमि सौंपी गई: कापड़ी