राज्य में 1 अप्रैल से बढ़ेगी बिजली की दरें, झटके को रहे तैयार
Devbhumilive Uttarakhand Dehradun Report News Desk
उत्तराखंड – उत्तराखंड में अब 1 अप्रैल से बिजली की नई दरें लागू होंगी, क्योंकि विद्युत नियामक आयोग मार्च के आखिरी सप्ताह में नई दरों को लागू कर देगा। इसके लिए आखिरी प्रक्रिया चल रही है। बिजली की दरों में साढे 5% बढ़ोतरी किए जाने को लेकर विद्युत नियामक आयोग के प्रस्ताव में गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में लोगों से जन सुनवाई करते हुए सुझाव और आपत्तियां मांगी गई है। उसी के अनुरूप विद्युत नियामक आयोग मार्च के आखिरी सप्ताह में बिजली की दरों में बढ़ोतरी का फैसला लेगा।
गौरतलब है कि राज्य में प्रत्येक साल 1 अप्रैल को बिजली की दरें निर्धारित होती है, और नई बदली हुई दरों के हिसाब से बिजली के बिल आते हैं। इस बार भी विद्युत नियामक आयोग लोगों से सुझाव और मशवरा के बाद 1 अप्रैल से नए बिजली के रेट लागू करेगा । राज्य के आम उपभोक्ताओं को 1 अप्रैल से बिजली की दरों में बढ़ोतरी का झटका लगना स्वाभाविक है।