पूर्व प्रतिपक्ष नेता प्रीतम सिंह ने रेलवे भूमि पर अतिक्रमण” मामले को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात सौंपा ज्ञापन, मांगी राहत।

देहरादून: पूर्व नेता प्रतिपक्ष व विधायक चकराता प्रीतम सिंह ने आज जनपद नैनीताल के हल्द्वानी में “रेल भूमि अतिक्रमण” सम्बंधी जनहित याचिका के निस्तारण में माननीय उच्च न्यायालय, उत्तराखंड द्वारा दिये गये निर्णय के परिपेक्ष्य में मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर ज्ञापन के माध्यम से उन्हें उच्च न्यायालय में सरकार, शासन-प्रशासन व नगर निगम हल्द्वानी की कमजोर पैरवी के कारण हल्द्वानी में नजूल भूमि पर वर्षों से बसी हुई विभिन्न अनुसूचित मलिन बस्तियों के निवासियों के बेघर होने की स्थिति सहित अन्य पीड़ाओं से अवगत कराया।

मुख्यमंत्री से कोरोना महामारी की विभीषिका तथा प्रदेश में शीत लहर के प्रकोप के चलते सम्बंधित मलिन बस्तियों की बेदखली की कार्यवाई में मानवीय दृष्टिकोण अपनाने तथा शीर्ष न्यायालय में राज्यवासियों के पक्ष में मजबूत पैरवी हेतु आवश्यक कार्रवाई किये जाने का अनुरोध किया। इस दौरान विधायक प्रतापनगर विक्रम सिंह नेगी, पूर्व विधायक गंगोत्री विजयपाल सिंह सजवाण, पूर्व विधायक राजपुर रोड़ राजकुमार मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *