कक्षा 1 से 12 तक मिलेंगी मुफ्त किताबें, पढिय़े पूरी खबर…
Devbhumilive Uttarakhand Dehradun Report News Desk
उत्तराखंड – उत्तराखंड के सरकारी स्कूल में पढ़ाई करने वाले बच्चों को इस बार किताबों के लिए को परेशान नहीं होना पड़ेगा। सरकारी स्कूलों के 10 लाख से ज्यादा बच्चों को इस साल अप्रैल में नया शैक्षिक सत्र शुरू होते ही किताबें मिल जाएंगी। पिछले साल तक सरकार डीवीडी के माध्यम से किताबों का खर्च देती थी लेकिन अब पहली से बारहवीं तक छात्र छात्राओं को किताबें छपवा कर देने का निर्णय लिया गया।
उत्तराखंड के माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी के अनुसार पहली से आठवीं तक सारी पुस्तकें छप कर बीईईओ कार्यालयो तक भेज दी गई है। और 9वीं से लेकर 12वीं तक की कक्षाओं की किताबें भी जल्द जिलों को मुहैया करा दी जाएंगी।
गौरतलब है कि इससे पहले एससी और एसटी के छात्रों को ही मुफ्त किताबें मिलती थी लेकिन सभी छात्रों को किताबें देने की व्यवस्था लागू की गई है इस साल माध्यमिक स्तर पर छात्रों को मुफ्त किताबें मिलेंगी जिससे कि आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को काफी मदद मिलने की उम्मीद है।