विधायक कंडारी ने गांवों में भ्रमण कर चुनाव में समर्थन देने पर लोगों का आभार व्यक्त किया।

Devbhumilive Uttarakhand Garhwal srinagar Report Tanuj
कीर्तिनगर –  देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने अकरी व बारजुला पट्टी के गांवों का भ्रमण कर विधानसभा चुनाव में समर्थन देने के लिए लोगों का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया।
 इस दौरान कणोली पहुंचने पर स्थानीय लोगों की ओर से उनका भव्य स्वागत किया गया। यहां भुवनेश्वरी मंदिर परिसर(तपड़) के थौल में उन्होंने जलेबियां खाकर उनकी मिठास भी ली।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय कणोली परिसर में आयोजित कार्यक्रम में विधायक विनोद कंडारी ने मेलों के संरक्षण के लिए लोगों से आगे आने की अपील करते हुए कहा कि यह मेले हमारी पहचान रहे हैं और यह हमारी संस्कृति भी है। मौके पर कणोली के प्राथमिक विद्यालय, जूनियर हाईस्कूल व हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं केे साथ ही महिला मंगल दल व कीर्तन मंडलियों ने बेहतरीन सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।
इस अवसर पर विधायक कंडारी ने प्राथमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा दी गई शानदार प्रस्तुति पर उन्होंने हाईस्कूल के टॉपर छात्र-छात्राओं के साथ भारत दर्शन भ्रमण पर ले जाने की बात कही। भुवनेश्वरी देवी मंदिर समिति के अध्यक्ष दौलत राम बडोनी की मांग पर उन्होंने मंदिर के जीणोद्वार तथा विद्यालय के शिक्षकों की मांग पर उन्होंने विद्यालय में डिजिटल बोर्ड व अन्य आवश्यकताओं को पूरा करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका बबीता थपलियाल ने किया।
इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य महिपाल बुटोला, ग्राम प्रधान रश्मि बडोनी, क्षेपंस मेघा बडोनी, तनुज बडोनी, ओमप्रकाश बडोनी, मुकेश चंद्र लखेड़ा, पंकज उनियाल, धर्म सिंह रावत, मुकेश बडोनी, जयपाल राणा, दीपक, सतीश सकलानी, देवेंद्र बडोनी, पशुपति बडोनी, नरेश कोठियाल, पूनम बहुगुणा, गौरव राणा, गेंदाराम काला, रविंद्र रावत, सुरेंद्र, अनूप रावत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *