उत्तराखंड में Whatsapp मैसेज पर हो रहा था लड़कियों का सौदा, पुलिस ने किया रैकेट का भांडा फोड़

Devbhumilive Uttarakhand Dehradun Report News Desk
देहरादून: देवभूमि उत्तराखंड के बड़े शहरों में देह व्यापार का धंधा दिन प्रतिदिन लगातार बढ़ रहा है। वहीं उत्तराखंड पुलिस लगातार देह व्यापार से लिप्त लोगों पर लगाम कसने में भी कामयाब हो रही है। इस बार देहरादून से एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है, जो व्हाट्सएप के द्वारा सेक्स रैकेट चलाता था। व्हाट्सएप के द्वारा ही ग्रुप के लोग ग्राहकों को लड़कियां उपलब्ध कराते थे। व्हाट्सएप  से ही सारा सौदा तय होता था। अब पुलिस ने इस गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक महिला और एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) की टीम और क्लेमेनटाउन थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की।
एएचटीयू के इंचार्ज एसआई हेमंत खंडूड़ी ने बताया कि क्लेमेनटाउन क्षेत्र में देह व्यापार की शिकायत मिली थी। जिसके आधार पर झील पुल के पास चैकिंग टीम को भेजा गया। चैकिंग के दौरान एक कार को रोका तो उसके चालक ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया, और इस दौरान वह घबरा सा गया। गाड़ी की पीछे की सीट पर दो महिलाएं बैठी थीं।
जब पुलिस ने थोड़ी सख्ती दिखाई तो उसने बताया कि वह कार में पीछे वाली सीट पर बैठी महिलाओं को देह व्यापार के लिए लेकर जा रहा है। थोड़ी देर में पूछताछ के दौरान उसने सब कुछ पुलिस के सामने ही उगल दिया। पुलिस ने कार चालक सचिन कुमार मूल निवासी ग्राम शाहबाजपुर जिला मुजफ्फरपुर बिहार वर्तमान निवासी सेलाकुई देहरादून को गिरफ्तार किया। आरोपित सचिन ने कहा उसके साथ एक महिला भी ये काम करती है।
जिसके बाद पुलिस द्वारा पूजा पांडे निवासी कृष्णा पुरी जयपुर राजस्थान वर्तमान निवासी सिकंदरपुर गुड़गांव हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने कुबूल किया कि वह लोग महिलाओं व लड़कियों को नौकरी का दिलासा देने के बाद उन महिलाओं और लड़कियों से देह व्यापार कराते थे। पिछले कई सालों से यह काम कर रहे थे। गुड़गांव में काम शुरू करने के बाद दोनों ने देहरादून में डेरा डाला हुआ था। सचिन ने बताया कि वह दूसरे राज्यों से युवतियां मंगवाकर उनसे देह व्यापार करवाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *