मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने जारी किया येलो अलर्ट, इन जिलों में बारिश, हिमपात, बिजली गिरने की संभावना।
मौसम विभाग से पूर्वानुमान जारी किया है, मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड़ में मौसम बदलने की संभावना जताई है। जिस कारण देहरादून समेत कुछ जिलों में बारिश का अनुमान जताया गया है। वहीं गर्जन व आकाशीय बिजली चमकने का यलो अलर्ट भी जारी किया गया है।मौसम विभाग की माने तो आज आठ फरवरी को भी राज्यभर में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। वहीं 09 और 10 फरवरी को राज्य के पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश व बर्फबारी के अलावा कई जिलों में गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकने का यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 09 फरवरी को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर जिले में कुछ स्थानों पर हल्की से हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।
राज्य के शेष इलाकों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। 10 फरवरी को चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर उत्तरकाशी जिले में कुछ स्थानों पर हल्की से हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।इस दिन देहरादून और टिहरी जिले में भी कहीं कहीं हल्की बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। इसके बाद 11 फरवरी को राज्यभर में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।