मौसम विभाग ने जारी किया बारिश अपडेट, 5 जिलों में फिर भारी बारिश का तात्कालिक अलर्ट जारी
देहरादून- उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है , राज्य के कई जिलों में पिछले 24 घंटे से मूसलाधार बारिश हो रही है।भारत मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून में आज दोपहर 1:00 बजे उत्तराखंड राज्य के के लिए 3 घंटे का तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है।
मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के 5 जिलोः नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत, ऊधम सिंह नगर और पौड़ी गढ़वाल जिलों में अगले 3 घंटेेे भारी बरसात की संंभावना है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा राज्य के सभी जिलों के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
बता दें कि पिछले 24 घंटे से नैनीताल, ऊधम सिंह नगर, चंपावत समेत आसपास के जिलों में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है मौसम विभाग द्वारा बनबसा, टनकपुर, हल्द्वानी, चोरगलिया, रुद्रपुर, देहरादून, पंतनगर समेत तमाम इलाकों में रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई।
मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के 5 जिले नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत, ऊधम सिंह नगर और पौड़ी गढ़वाल जिलों में अगले 3 घंटेेे भारी बरसात की संंभावना है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा राज्य के सभी जिलों के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।