मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर नैनीताल जिले के 15 मार्गो का होगा कायाकल्प।
नैनीताल –मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर जिले में गड्ढा मुक्त होंगे सभी सड़कें
• जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को दिए सड़क में गड्ढा मुक्त करने के निर्देश
• जिले के 15 मुख्य मार्ग पर्यटन सीजन से पहले होंगे चकाचक
• जिले की सभी मुख्य सड़कों के रिनुअल की मिली स्वीकृति
• मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर नैनीताल जिले की 15 प्रमुख पर्यटन सीजन शुरू होने से पहले चकाचक हो जाएंगे। मुख्यमंत्री के गड्ढा मुक्त सड़कों के निर्देश पर जिला अधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि जिले के 15 प्रमुख मार्गों के रिन्यूअल के लिए स्वीकृति मिल चुकी है।
• जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि जिले की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए वर्ष 2023-24 के नवीनीकरण के लिए स्वीकृत मिल गई है जिले की प्रमुख सड़कों में नैनीताल- कालाढूंगी -बाजपुर- दोराहा मोटर मार्ग 375.67 लाख तथा भवाली- नैनीताल-किलबरीटांकी- पंगोट मोटर मार्ग 69.94 लाख काठगोदाम- हेड़ाखान- सेमलिया बैंड मोटर मार्ग 328.43 लाख और अमृतपुर – बानना बबियाड मोटर मार्ग 112.50 लाख से नवीनीकृत होंगी।