गौ माता को लेकर अब पूरे देश में बन रही रणनीति जगह-जगह किए गए सांसद नियुक्त

भारत में गाय को मां कहा जाता है और उसकी पूजा की जाती है. मगर अब सड़कों पर विचरण करती बेसहारा गौमाता अपनी भूख मिटाने के लिए कचरा और प्लास्टिक खाने को मजबूर है.शास्त्रों में गाय को माता का दर्जा दिया गया है. मौजूदा सरकार भी गायों के संरक्षण और संवर्धन के लिए प्रभावी कदम उठाने का दावा करती है. लेकिन देवों की भूमि उत्तराखंड में गायों की जमीनी हकीकत इसके उलट है. सरकारी अनदेखी के चलते सैकड़ों गायें चारा पानी तो छोड़िए, अनुबंधित गौशाला में ही कीचड़ में लोटने और तड़पने को मजबूर हैं. जिनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है.इससे वो बीमार और मरणासन्न स्थिति में पहुंच जा रही है।

 

 

 

भारत में हो रही गाय की दयनीय स्थिति को देते हुए पूरे भारत में गौ सांसदों की नियुक्ति की गई गई है, भारत की पहली गौ संसद जगतगुरु शंकराचार्य 1008 अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती द्वारा गठित की गई जहाँ 2 अगस्त को आयोजित गौ संसद सम्मेलन के दौरान गौ सेवक विशंभर दयाल पांडे को संसदीय क्षेत्र नैनीताल से गौ सांसद मनोनीत किया गया वही जनपद अल्मोड़ा से गौ सेवक आनंद बल्लभ भट्ट को गौ सांसद मनोनीत किया गया।

 

 

हल्द्वानी मे भारतीय गौ क्रांति मंच द्वारा आयोजित स्वागत कार्यक्रम के दौरान दोनों गौ सांसदों ने गौ माता की वर्तमान मे हो रही दयनीय स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित करवाने तथा गौ सेवा गौ सेवा के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने का संकल्प लिया इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय क्रांति मंच के राष्ट्रीय महासचिव तथा जगद्गुरु शंकराचार्य परंपरा के उत्तराखंड प्रभारी विकास पाटनी ने कहा की सनातन धर्म में गौ माता का अहम स्थान है, 33 कोटी देवी देवताओं का वास अकेले गौ माता आज भारत में विशेष स्थान ना मिल पानी और अंनदेखी के चलते गाय दयनीय स्थिति में पहुंच गई है, हमारा प्रथम उद्देश्य गौ माता को सम्मान दिलाना व गोवंश कानून को और सख्त बनाने की मांग करना है, जिसे हम हर हाल में पूरा करके रहेंगे।

 

जनपद अल्मोड़ा से मनोनीत गौ सांसद आनंद बल्ल्भ भट्ट ने कहा की हमको मिली अहम जिम्मेवारी को पूरी ईमानदारी से निभाते हुए जनपद अल्मोड़ा में युवाओं गौ सेवा के लिए प्रेरित किया जायगा, जिससे जनपद में एक गाय पर 10 गौ सेवक हर क्षेत्र पर मौजूद रहे ताकि गौ संकट के समय समय रहते गौ सेवा की जा सके इसके लिए हम पूर्णतया प्रयासरत रहेंगे।

 

वही नैनीताल जनपद गौ सांसद विशंभर पांडे ने कहा की धर्मगुरु शंकराचार्य की आदेश का पालन करते हुए अपने कर्तव्य और गौ सेवा के संकल्प को पूरा करेंगे वही आने वाले दिनों में गौ भक्तो के साथ गौ प्रतिष्ठा विधायक समेत अन्य 42 प्रस्तावों के साथ नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा सांसद अजय भट्ट से मुलाकात कर समस्त बिंदु पर प्रस्ताव दिया जायगा !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *