अब घरेलू बिजली पर चुकाना होगा कम पैसा, जितना उपयोग उतना बिल

Devbhumilive Uttarakhand Dehradun Report News Desk

देहरादून- उत्तराखंड के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है कि यूपीसीएल ने उत्तराखंड के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। अब प्रतिदिन के आधार पर घरेलू बिजली के बिल आएंगे

 यूपीसीएल ने नया बिलिंग चक्र जारी करते हुए उत्तराखंड के 20 लाख घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है।
 यूपीसीएल के मुख्य अभियंता वाणिज्य जेएस कुंवर ने बिजली के बिल हेतु अब फरवरी से नई बिलिंग चक्र जारी कर दिया है। जिसके तहत अब घरेलू बिजली के बिल प्रतिदिन के आधार पर आएंगे। इसमें हर महीने का बिल 25 से 35 दिन और दो महीने का बिल 55 से 65 दिन के भीतर तैयार किया जाएगा। इसमें भी जितने दिनों का बिल तैयार होगा, भुगतान उसी के अनुरूप तय दरों के अनुसार करना होगा। इससे उपभोक्ताओं का बिजली बिल ज्यादा दरों वाले स्लैब तक नहीं पहुंच सकेगा।

बता दे की ऊर्जा निगम आज तक बिजली इस्तेमाल करने का समय 15 दिनों से अधिक होने पर पूरे माह का बिल तैयार करता था। भले ही बिजली का इस्तेमाल 15 दिन ही क्यों न किया हो। इसी तरह बिजली इस्तेमाल का समय 16 दिन या उससे अधिक 45 दिन तक होने की स्थिति में भी एक माह का बिल जारी किया जाता था, 46 दिन या उससे अधिक 75 दिन तक में दो माह का बिल बनाया जाता था, जिससे उपभोक्ता को स्लैब के अनुसार अधिक बिजली दरों का भुगतान करना पड़ता था। लेकिन अब यूपीसीएल के मुख्य अभियंता वाणिज्य जीएस कुंवर द्वारा प्रतिदिन के आधार पर बिलिंग करने के आदेश जारी कर दिए हैं। यह व्यवस्था इसी माह से लागू होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *