एनएसयूआई ने अग्निपथ योजना का किया विरोध, कांग्रेस मुख्यालय से घंटाघर तक निकाला पैदल मार्च।

Devbhumilive Uttarakhand Dehradun Report News Desk

देहरादून – एनएसयूआई द्वारा TOD के विरोध में कांग्रेस भवन देहरादून से घंटाघर तक पैदल मार्च का आयोजन किया गया।

 

एनएसयूआई कार्यकर्ता सुबह से ही कांग्रेस कार्यालय में एकत्र हो गए थे, 12:00 बजे नारेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री अमित शाह और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पुतला लेकर पैदल मार्च किया। घंटाघर पर कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया। युवाओं को समर्थन देने खटीमा के विधायक भुवन चंद्र कापड़ी भी मौके पर पहुंचे।

 

 

मीडिया से वार्ता करते हुए भुवन कापड़ी ने कहा कि, “देश के युवा सेना में भर्ती होने का सपना देखकर वर्षो मेहनत करते हैं लेकिन सरकार ने अभी तक आर्मी की जो परिक्षाएं करवाई उनके परिणाम घोषित नहीं किए और ऊपर से अग्निपथ योजना ले आई इससे युवाओं में काफी रोष है और हम युवाओं की मांगों का समर्थन करते हैं और सरकार से मांग करते हैं की इस योजना को वापस लिया जाए।”

 

एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी ने कहा कि,“सरकार युवाओं को डरा कर इस योजना को लागू करना चाहती है यदि सरकार TOD को वापस नहीं लेती है तो एनएसयूआई आने वाले दिनों में प्रदेशभर में आंदोलन करेगी।”

 

 

 

इस मार्च में एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्याम सिंह चौहान, महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, जिला अध्यक्ष सौरभ ममगाईं, हिमांशु रावत, राहुल जग्गी, विकास नेगी, उदित थपलियाल, सागर पुंडीर, वाशु शर्मा, प्रकाश नेगी, अरुण टम्टा, सिद्धार्थ अग्रवाल, मनोज राम, हरीश जोशी, सुबोध, सौरभ कुमार, हरजोत सिंह, वैभव पाठक, उत्कर्ष जैन आदि मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *