सोमवार देर शाम आंधी-तूफान मचाई तबाही, आज फिर बिगड़ेगा मौसम, येलो अलर्ट जारी

Devbhumilive Uttarakhand Dehradun Report News Desk
देहरादून- उत्तराखंड में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक सोमवार के बाद अब मंगलवार को भी राज्य में कई जिलों में तेज आंधी या अंधड़ चलने की संभावना है। इसके अलावा उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा मैदानी इलाकों में भी इसी प्रकार का मौसम देखा जा सकता है।
मौसम विज्ञान विभाग ने आकाशीय बिजली चमकने के साथ तेज बौछारें पड़ने और 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी तुफान आने की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। गौरतलब है कि सोमवार की शाम भी राज्य के मैदानी क्षेत्रों में तेज आंधी तूफान से भारी नुकसान हुआ है। जहां एक ओर फसलें चौपट हुई है तो वहीं विद्युत लाइनें क्षतिग्रस्त होने से पानी और बिजली की सप्लाई भी ठप हो गई है, जबकि कई इलाकों में जानमाल का नुकसान भी हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *