समय पर ड्यूटी पहुंचने और बायोमेट्रिक हाजिरी का आदेश जारी

Devbhumilive Uttarakhand Dehradun Report News Desk
देहरादून- अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने मुख्यमंत्री सचिवालय में अच्छे कार्य संस्कृति विकसित किये जाने के लिए मुख्यमंत्री सचिवालय में तैनात सभी कर्मचारियों से यह उम्मीद की है कि वे प्रातः 9:30 बजे अपने कार्यालयों में उपस्थिति सुनिश्चित करें। इसके लिए आवश्यक है कि वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा स्वयं अथवा अपने अधीनस्थों से सम्बन्धित निजी स्टाफ / अनुभागों का नियमित रूप से निरीक्षण किया जाए। यदि कोई कर्मचारी 3 दिन कार्यालय में देरी से उपस्थित पाया जाता है तो सम्बन्धित कर्मचारी के विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही हेतु संस्तुति सचिवालय प्रशासन विभाग को अग्रसारित की जायेगी।
अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने मुख्यमंत्री कार्यालय से संबद्ध सभी सचिवों, प्रभारी सचिव से कार्मिकों की कार्यालयों में समय पर उपस्थिति की निरीक्षण आख्या भी नियमित रूप से उपलब्ध कराए जाने की भी अपेक्षा की है।
वहीं मुख्य सचिव द्वारा सभी विभागों के विभागाध्यक्ष जिला अधिकारी और पुलिस महकमे सहित अन्य विभागों को निर्देशित किया है कि राजकीय कार्यालयों में बायोमेट्रिक प्रणाली की व्यवस्था पूर्व की भांति तत्काल शुरू की जाए यानी कि अब समय पर कर्मचारियों को ऑफिस पहुंचकर बायोमेट्रिक हाजिरी लगाकर समय पर ड्यूटी पहुंचना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *