अंकिता का शव मिलने के बाद क्षेत्र के लोग आक्रोशित, सड़के जाम, दुकाने बंद कर किया प्रदर्शन।
पौड़ी: अंकिता भंडारी हत्याकांड में बेटी का किस तरह न्याय मिलता है, इसपर पूरे उत्तराखंड की नजरें हैं। खासकर अंकिता के गृह क्षेत्र में लोगों का गुस्सा बाहर आ रहा है। पौड़ी ब्लॉक के डोभ श्रीकोट में आक्रोश बढ़ रहा है। क्षेत्रवासियों ने पौड़ी की सड़कों पर जाम लगाने के साथ साथ अपनी दुकानें भी बंद रखी। आक्रोशित लोगों का कहना है कि आरोपियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए।
अंकिता की हत्या में भाजपा नेता के बेटे पुलकित आर्य की भी गिरफ्तारी हुई है। जिस वजह से सियासी रूप से भी प्रदेश में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। इधर, जिला मुख्यालय पौड़ी के बस स्टेशन के पास लोग और सामाजिक संगठन द्वारा दोषियों के खिलाफ नारेबाजी की गई। लोगों का कहना है कि पूरे प्रदेश का नाम इस घटना की वजह से खराब हुआ है। आरोपियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए।
गुस्साए क्षेत्रवासी शासन को सख्त हिदायत देते भी दिखे। उन्होंने कहा कि यदि आरोपियों को किसी भी प्रकार की शह दी गई तो जनता सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन करेगी। गौरतलब है कि इस आक्रोश के प्रदर्शन के मौके पर लोगों ने शहर के बस स्टेशन, धारा रोड, अपर बाजार, कलेक्ट्रेट परिसर, एजेंसी चौक व माल रोड आदि जगहों पर रैली निकाली। बता दें कि विभिन्न जिलों व शहरों में लोगों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है।