मतगणना के दिन उत्तराखंड के कुछ जिलों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट
Devbhumilive Uttarakhand Dehradun Report News Desk
देहरादून – उत्तराखंड मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मतगणना यानी 10 मार्च के दिन बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया गया है। मौसम विभाग का 10 मार्च को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में बारिश और बर्फबारी का अनुमान है, साथ ही 3500 मीटर से ऊंचे इलाकों में बर्फबारी की भी संभावना है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक सोमवार को भी उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी रहेगी 8 और 9 मार्च को मौसम साफ रहेगा, जबकि 10 मार्च को उत्तरकाशी चमोली और पिथौरागढ़ जिले में बरसात और 11 मार्च को ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। वही 12 मार्च के बाद राज्य में बारिश में कमी आने का अंदेशा लगाया गया है। राज्य में अधिकतम तापमान 25.6 तक पहुंच गया है। लेकिन बारिश और बर्फबारी की वजह से तापमान में कमी आ सकती है।