राज्य के कुछ पर्वतीय जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा।
Devbhumilive Uttarakhand Dehradun Report News Desk
देहरादून- मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश का क्रम अभी चलता रहेगा। रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान लगाया गया है, इतना ही नहीं 26, 27, 28 और 29 मई को इन जिलों में बारिश होगी।
वहीं मैदानी जिलों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान लगाया गया है फिलहाल चार धाम समेत राज्य में मौसम को लेकर कोई अलर्ट नहीं है लेकिन पहाड़ी इलाकों में बारिश के कारण मौसम ठंडा बना रहने का अनुमान है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य में मई में अभी तक एक 88.9 एमएम बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक 28 मई से राज्य में एक और पश्चिमी विक्षोभ प्रभावी होने का अनुमान जताया गया है।