मतगणना से पहले रमेश पोखरियाल और कैलाश विजयवर्गीय की मुलाकात

Devbhumilive Uttarakhand Report News Desk
उत्तराखंड  – उत्तराखंड के साथ अन्य 4 राज्यों में भी विधानसभा चुनाव 2022 हुए हैं, जिस पर मतगणना 10 मार्च को होनी है।
इसलिए उत्तराखंड के साथ ही अन्य 4 राज्य की राजनीति में 10 मार्च का दिन महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस दिन मतगणना होने वाली है। और उत्तराखंड राज्य में किसकी सरकार बनेगी यहीं से तय होगा। लेकिन इससे पहले भाजपा की तैयारियों की तस्वीरों ने कांग्रेस को जरूर टेंशन में डाल दिया होगा, क्योंकि राज्य में पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक मतगणना से पहले काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं।
केंद्र की राजनीति में ऊंचा मुकाम रखने वाले रमेश पोखरियाल निशंक एक बार फिर उत्तराखंड की राजनीति में जिस तरह से सक्रिय हुए हैं उससे तो बीजेपी कांग्रेस के नेता भी खासे हलकान नजर आ रहे हैं। रमेश पोखरियाल निशंक को राजनीति का चाणक्य कहा जाता है। ऐसे में लगता है रमेश पोखरियाल निशंक किसी मिशन में जुटे हुए हैं लगता है पार्टी आलाकमान ने उन्हें कोई मिशन दिया है जिसे उन्हें इन दिनों में पूरा करना है।
वही रमेश पोखरियाल निशंक ने पिछले दिनों पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से दिल्ली में मुलाकात की। जिसके बाद देहरादून आकर राज्यपाल से मुलाकात उन्होंने की और अब भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गी और पूर्व केंद्रीय मंत्री डा० रमेश पोखरियाल निशंक की भेंट देहरादून स्थित निशंक के निजी आवास पर हुई। जहां दोनो नेताओ के बीच लंबे समय तक विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई।
कुल मिलाकर उत्तराखंड की राजनीति में आने वाले दिनों में क्या होगा यह 10 मार्च को पता चल जाएगा लेकिन देखा जाए तो उत्तराखंड की राजनीति में रमेश पोखरियाल निशंक के सक्रिय होने से काफी हद तक राजनीति दिलचस्प होने का अंदाजा खुद ही लगाया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *