उत्तराखंड में शनिवार को गहराया सबसे बड़ा बिजली संकट
Devbhumilive Uttarakhand Dehradun Report News Desk
देहरादून- राज्य में जहां एक ओर भीषण गर्मी हो रही है वहीं दूसरी ओर लगातार हो रही बिजली कटौती ने आम जनता का जीना मुहाल कर दिया है, और राज्य के लोगों को शनिवार को सीजन के सबसे बड़े बिजली संकट का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल राज्य में 45.5 मिलियन यूनिट बिजली की डिमांड पहुंच चुकी है, लेकिन उपलब्धता सिर्फ 38.5 मिलियन यूनिट है। यही वजह है कि औद्योगिक और ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा छोटे बड़े सभी नगरों में कटौती करने की तैयारी है।
शुक्रवार को भी उद्योगों में 6 घंटे ग्रामीणों क्षेत्रों में 4 से 5 घंटे और ज्वालापुर, रूडक़ी, हल्द्वानी, काशीपुर, बाजपुर, जसपुर, कालाढूंगी, डोईवाला समेत अन्य नगरों में 2 से 4 घंटे की कटौती रही।
जबकि बड़े नगरों में 1 घंटे तक कटौती की गई है। शनिवार को राज्य की 45.5 मिलियन यूनिट की डिमांड के मुकाबले 7 मिलियन यूनिट बिजली कम है। इस कारण ग्रामीण क्षेत्रों में 5 से 6 घंटे और शहरी इलाकों में 2 से 3 घंटे तक कटौती हो सकती है।