उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का कहर कम नहीं हो रहा है, मंगलवार को कोरोना संक्रमण से 18 की मौत हुई। जानिए कहां कितने मामले आए…..

 Devbhumilive Uttarakhand Dehradun Report News Desk
देहरादून – उत्तराखंड में कोरोना की तीसरी लहर का कहर अभी भी लगातार जारी है। जहां कोरोना के मामले प्रतिदिन घटकर 1200 आए थे तो वहीं आज फिर से नए कोरोना पॉजीटिव मरीजों में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई।
प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई हेल्थ बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को 1840 नए कोरोना पॉजिटिव संक्रमित  मिले, तो वहीं आज कोरोना संक्रमण से 18 मरीजों की मौत हो गई। चिंताजनक आंकड़ा यह है कि अब सक्रिय केस 26,814 हो गए हैं। अच्छा खबर यह है कि कोरोना के 4383 मरीज ठीक हुए है। राज्य में सैंपल पॉजीटिविटी 6.91 फीसदी हो गई है जबकि रिकवरी रेट 62.42 फीसदी हो गया है।
वहीं अब जिलों की बात करें तो
देहरादून में कोरोना के 595 केस सामने आए हैं।
हरिद्वार में 229 मामले।
ऊधमसिंहनगर में 93 मामले।
नैनीताल में 210 मामले।
अल्मोड़ा में 183 मामले।
रूद्रप्रयाग में 101 मामले।
बागेश्वर में 67 मामले।
चमोली में 77 मामले।
चंपावत में 40 मामले।
पौड़ी में 58 मामले।
पिथौरागढ़ में 98 मामले।
टिहरी में 42 मामले।
उत्तरकाशी में 47 नए मामले सामने आए।
वहीं बात करे कोरोना से प्रदेश में हुई मौत आज देहरादून में 11 मरीजों की मौत हुई। जबकि हरिद्वार और उत्तरकाशी जिले में दो-दो और नैनीताल में तीन मरीजों ने दम तोड़ा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *