पार्टी से बगावत करने वाले नेताओं को प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए किया निष्कासित।

Devbhumilive Uttarakhand Dehradun Report News Desk
उत्तराखंड  –  उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव के टिकट दावेदारी करने वालों को टिकट ना मिलने पर चुनाव के दौरान पार्टी से बगावत कर निर्दलीय मैदान पर उतर गए। कांग्रेस पार्टी ने नाराज होकर निर्दलीय ताल ठोकने वाले कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करनी शुरू कर दी है।
  कांग्रेस कमेटी द्वारा पार्टी विरोधी गतिविधियों एवं विधानसभा चुनाव में पार्टी अनुशासन के खिलाफ कार्य करने वाले लोगों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव संगठन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि रामनगर से पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय नेगी, संध्या डालाकोटी, रूद्रप्रयाग से पूर्व विधायक मातवर सिंह कण्डारी एवं यमुनोत्री से प्रदेश कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संजय डोभाल को पार्टी विरोधी गतिविधियों एवं अनुशासनहीनता के चलते तत्काल प्रभाव से पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है।
मथुरादत्त जोशी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक अनुशासित संगठन है तथा इसमें यदि अनुशासनहीनता होती है तो उसे बिल्कुल भी बर्दास्त नहीं किया जायेगा तथा जो भी पार्टी अनुशासन की लाईन पार करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। कांग्रेस पार्टी ने सभी जिला एवं शहर अध्यक्षों को भी निर्देश दिये हैं कि पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ समुचित कार्रवाई की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *