छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर टावर पर चढ़ा छात्र, पुलिस व कॉलेज प्रशासन के हाथ पांव हुए ढीले
हल्द्वानी: कुमाऊं विवि के लगभग सभी कॉलेजों में छात्र नेता बीते कुछ महीनों से लगातार तैयारी में जुटे हैं। उन्हें आस है कि दो साल कोरोना के कारण जो छात्रसंघ चुनाव नहीं हुए, वो इस बार तो हो ही जाएंगे। मगर चुनावों पर संदेह अब भी बना हुआ है। ऐसे में छात्रसंघ नेता भूख हड़ताल कर के भी अपनी मांग रख रहे हैं। इस बार तो एक नेता टावर पर ही चढ़ गया।
दरअसल देहरादून डीएवी पीजी कॉलेज का एक छात्र बीते दिन सर्वे चौक के टावर पर चढ़ गया। पुलिस व कॉलेज प्रशासन को पता लगा तो उनके तो हाथ पांव ही ढीले हो गए। छात्रसंघ चुनावों की डिमांड के साथ ही छात्र ऊपर चढ़ा था।
जानकारी के अनुसार छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित करने की मांग को लेकर बुधवार सुबह 6:00 बजे सर्वे चौक के टावर पर छात्र नेता मनमोहन सिंह रावत चढ़ गया। वहीं, दूसरी तरफ भूख हड़ताल भी लगातार जारी है। एक छात्र की तो तबीयत भी बिगड़ गई थी। अब देखना ये होगा कि आने वाले दिनों में चुनावों पर क्या फैसला होता है।