UKSSSC पेपर लीक ने भी शुरू की पड़ताल, हाकम और मनराल की संपत्ति की मांगी डिटेल

देहरादून : यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में लगातार कार्रवाई जारी है। ईडी ने भी आरोपियों की संपत्तियों के बारे में ब्योरा जुटाना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि ईडी इस मामले में जल्द एफआईआर दर्ज कर सकती है।

 

पेपर लीक के आरोपी हाकम सिंह रावत और चंदन मनराल की गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ ने ईडी को पत्र लिख इनकी संपत्तियों के बारे में बताया था। साथ ही समय-समय पर एसटीएफ की ओर से लगातार पत्र भेजे जा रहे थे। जिसके बाद अब ईडी भी सक्रिय हो गई है। उन्होंने आरोपियों की संपत्ति की डिटेल पुलिस से मांगी है।

 

 

 

जिससे प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिग एक्ट (पीएमएलए) के तहत कार्रवाई की जा सकें। ऐसे में आरोपियों की करोड़ों रुपये की संपत्ति को अटैच किया जा सकता है। एसटीएफ अपने स्तर से भी पड़ताल कर रही है। तीन दिनों से हाकम सिंह और चंदन मनराल की संपत्तियों का विवरण जुटाया जा रहा है। हाकम सिंह के सांकरी स्थित रिजॉर्ट में टीम ने डेरा डाला है। तहसील, रजिस्ट्रार कार्यालय में पड़ताल की जा रही है। चल संपत्तियों को लेकर आरटीओ और एआरटीओ कार्यालय में भी पड़ताल की जा रही है। इसी तरह चंदन मनराल की संपत्ति के बारे में रामनगर में टीमें जानकारी जुटा रही हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *