UKSSSC पेपर लीक प्रकरण: हाकम ने उगले कई राज, एक विधायक के भाई का नाम भी आया सामने, गरमा गई राजनीति।

देहरादून : यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में लगातार एक के बाद एक बड़े खुलासे हो रहे हैं, भाजपा नेता हाकम सिंह रावत की गिरफ्तारी के बाद कई राज से पर्दा उठ रहा हैं। पेपर लीक मामले में अब सामने आया है कि एक विधायक के भाई भी शामिल हैं, विधायक के भाई का नाम आने के बाद एक बार फिर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। इससे पहले भाजपा ने हाकम सिंह की गिरफ्तारी के बाद उसे 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। सूत्रों की माने तो अब विधायक के भाई का नाम भी सामने आया है।

 

यूकेएसएसएससी की स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक मामले में हाकम सिंह रावत की गिरफ्तारी के बाद अब उत्तरकाशी के कई व्यक्तियों के नाम सामने आ रहे हैं। जिनमें से एक विधायक के भाई का नाम भी चर्चाओं में है। जिनके 06 करीबी व्यक्तियों का चयन इस परीक्षा में हुआ है। सूत्रों के अनुसार ये सभी एसटीएफ की रडार पर हैं।

 

 

 

यूकेएसएसएससी के पेपर लीक प्रकरण में एसटीएफ ने नकल मास्टरमाइंड उत्तरकाशी के भाजपा नेता एवं जिला पंचायत सदस्य (जखोल) हाकम सिंह रावत को 12 घंटे की पूछताछ के बाद रविवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ में कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। हाकम सिंह ने देहरादून और उत्तर प्रदेश के धामपुर में 55 से 60 अभ्यर्थियों से पेपर हल करवाए थे। इसके बदले उसने हर अभ्यर्थी से 12 से 15 लाख रुपये लिए। इस प्रकरण में एसटीएफ अब तक 18 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *