मौसम बदल सकता है, भीषण गर्मी से मिलेगी कुछ राहत, कुछ जगहों में होगी बारिश
Devbhumilive Uttarakhand Dehradun Report News Desk
देहरादून – उत्तराखंड में पिछले दो सप्ताह से पड़ रही भीषण गर्मी से कुछ राहत मिलने की संभावना जताई जा रही है
वहीं उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलने लगा है शनिवार को कुमाऊं के अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में बारिश से राहत मिली, जहां केदारनाथ और बद्रीनाथ में झमाझम बारिश हुई तो वहीं देहरादून में अंधड़ने दुश्वारिया बढ़ाई।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक रविवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल और चंपावत जिले में कहीं-कहीं बारिश के आसार है, तथा मैदानी क्षेत्रों में दिन के समय तेज सतही झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है।
जबकि 13 और 14 जून को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं बारिश का अनुमान हैं। राज्य के शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। कुछ जगहों पर दिन के समय तेज सतही झोंकिदार हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने 14 जून के बाद राज्य में बारिश में बढ़ोतरी के आसार जताए हैं।
मौसम विभाग के निदेशक डॉ विक्रम सिंह का कहना है कि मानसून आने में अभी थोड़ा बहुत वक्त लगेगा। उनका कहना है कि 20 जून तक मानसून उत्तराखंड में दस्तक दे सकता है। उन्होंने कहा कि 15 जून के बाद मौसम में थोड़ा बदलाव होगा। उनका कहना है कि राज्य के पर्वतीय व मैदानी क्षेत्रों में 15 जून के बाद कहीं-कहीं हल्की प्री मानसूनी बारिश हो सकती है जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिल सकती है।लेकिन 20 जून के बाद ही पूरी राहत मिल सकेगी।