उत्तराखंड में बदल सकता है मौसम, कुछ जिलों को गर्मी से मिलेगी राहत।
Devbhumilive Uttarakhand Dehradun Report News Desk
देहरादून- तपती और भीषण गर्मी से जूझ रहे उत्तराखंड वासियों के लिए शनिवार से मौसम थोड़ा राहत दे सकता है, क्योंकि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में अगले 4 दिन बारिश के आसार जताया है, वहीं शुक्रवार को पर्वतीय इलाकों में कहीं कहीं बारिश हुई।
जानकारी के मुताबिक मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के मद्देनजर 11 से 14 जून तक फिलहाल कोई अलर्ट नहीं है, क्योंकि पिछले 1 हफ्ते हीट वेव का अलर्ट चल रहा था, मौसम विभाग ने शनिवार को राज्य के पर्वतीय इलाकों में गर्जना के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है जबकि मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क बना रहेगा 12 जून को देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल और चंपावत जिले में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है इसके अलावा 13 और 14 जून को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में बारिश के आसार हैं राज्य के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा कुछ जगहों पर तेज झोंकेदार हवाएं चलने की संभावनाएं भी है।