केंद्र सरकार ने गरीबों को दी सौगात, पीएम-जीकेएवाई योजना का किया विस्तार
Devbhumilive Uttarakhand Report News Desk
दिल्ली– कोविड-19 की महामारी के दौर से शुरू हुई प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विस्तार कर दिया है। अब यह योजना सितंबर 2022 तक चलेगी।
इस योजना के अंतर्गत 5 किलो राशन प्रति व्यक्ति निशुल्क दिया जाता है और देश में 80 करोड़ लोग इस योजना का लाभ उठाते हैं । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि भारतवर्ष का सामर्थ्य देश के एक-एक नागरिक की शक्ति में समाहित है। इस शक्ति को और मजबूती देने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को छह महीने और बढ़ाकर सितंबर 2022 तक जारी रखने का निर्णय लिया है। देश के 80 करोड़ से अधिक लोग पहले की तरह इसका लाभ उठा सकेंगे।