उत्तरैणी मकरैणी महोत्सव 2024 कार्यक्रम का आयोजन। नई सोच के तहत खेला गया क्रिकेट मैच।
उत्तरैणी मकरैणी महोत्सव 2024 अखंड भारतवर्ष फाउंडेशन और गढ़वाली कुमाऊंनी एवं जौनसारी भाषा अकादमी दिल्ली सरकार की ओर से बड़ी धूमधाम से राजेश गुलिया क्रिकेट अकैडमी ग्राउंड नजफगढ़ दिल्ली में मनाया गया। जिसमें फाउंडेशन के अध्यक्ष हरीश बोरा, सचिव अशोक रावत और संस्था के कार्यकरनी द्वारा एक नई सोच के तहत क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।
जिसके मुख्य अतिथि डी डी ए के डायरेक्टर सुरेश कुमार रहे, मंच संचालन का कार्यभार जगमोहन सिंह नेगी द्वारा किया गया। मिडिया पार्टनर के रुप में वाइस ऑफ माउंटेन और खबर उत्तराखण्ड की संस्था द्वारा उत्तराखंडी भाषा को बढ़ावा दिया जाए इस पर वाद विवाद का कार्यक्रम किया गया।
मैच खेलने वाले खिलाड़ी उत्तराखंड के ही मूल निवासी थे सभी खिलाड़ियों ने मैच से पूर्व अपने उत्तराखंड के गानों पर नृत्य किया और अपनी कला का प्रदर्शन किया उसके बाद विजयंता क्रिकेट क्लब -ए कप्तान मनमोहन सिंह नेगी विजयंता क्रिकेट क्लब- बी कप्तान हरिदत्त ममंगाई के बीच 20-20 मैच खेला गया।
जिसमे विजयंता क्रिकेट क्लब- बी के कप्तान हरिदत्त ममंगाई ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया पूरी टीम ने 20 ओवर में 196 रन का टारगेट विजयंता क्रिकेट क्लब -ए टीम को दिया लेकिन विजयंता क्रिकेट क्लब ए टीम 136 रन बना पाया।
विजयंता क्रिकेट क्लब -बी टीम ने 60 रन से क्रिकेट मैच जीत लिया। मैच समाप्ति के पश्चात फाउंडेशन की ओर से सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया जिसमें बेस्टमैन राकेश नेगी 60 रन बेस्ट ऑल राउंडर जयदीप बिष्ट 50 रन तीन स्टांपिंग बेस्ट बॉलर हरिदत्त ममंगाई 12 रन देकर तीन विकेट फाउंडेशन द्वारा सभी खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट दिए गए सभी खिलाड़ियों एवं संस्था के स्वयंसेवको के लिए भोजन पानी की व्यवस्था की गई।
खिलाड़ियों ने अखंड भारतवर्ष फाउंडेशन और दिल्ली सरकार की काफी तारीफ की और भविष्य में भी फाउंडेशन से इसी प्रकार के आयोजन करते रहने की आशा जताई।
अंत में फाउंडेशन के अध्यक्ष हरीश बोरा जी द्वारा सभी खिलाड़ियों का आश्वासन दिया गया कि आने वाले समय में इससे भी बढ़िया भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा।