जौलजीबी मेला कमेटी ने जब्त किए कलाकारों के हजारों रुपये।

Devbhumilive Uttarakhand Dharchula Report Majoj chand
धारचूला – भारत नेपाल बॉडर पर स्तिथ जौलजीबी मेले में हुए स्टार नाइट कार्यक्रमों का भुगतान न होने से कलाकार काफी परेशान है। शुक्रवार से कलाकारों ने तहसील कार्यालय धारचूला में पहुँच कर तहसील परिसर में भुगतान की मांग को लेकर अनशन शुरू कर दिया है।
आपको बता दें की काली व गौरी के संगम में लगने वाले ऐतिहासिक जौलजीबी मेले को सफल आयोजन बनाने के लिए जौलजीबी मेला कमेटी के द्वारा स्टार नाइट कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें बाहरी कलाकारों को भी कला प्रदर्शनी के लिय बुलाया जाता है।
वहीं जौलजीबी मेले का समापन हुए आज एक माह बीत जाने के बाद भी कलाकारों को उनका भुगतान नहीं हुआ है। जो मेला कमेटी के लिए बड़ी शर्म की बात है। कलाकार एक माह से अपने भुगतान के लिए लगातार तहसील के चक्कर काट रहे हैं लेकिन अभी तक उन कलाकारों की कोई सुनवाई नहीं हो रही हैं। जिस कारण अब कलाकारों को अपनी मेहनत के महताने का भुगतान न होने से शुक्रवार को नाराज कलाकारों द्वारा एसडीएम कार्यालय धारचूला में क्रमिक अनशन पर बैठने को मजबूर होना पड़ रहा है।
इस दौरान अनशन पर बैठ कलाकारों का कहना है कि उनकी मांग जब तक पूर्ण नहीं होती है तब तक उन लोगों का अनशन जारी रहेगा।
इस दौरान हल्द्वानी के कलाकार पुष्कर महर ने बताया की उनके द्वारा जौलजीबी मेले के सफल आयोजन के लिए कार्यक्रम कराए जाते है। जबकि नेपाल से आए कलाकारों का कार्यक्रम के समापन के बाद ही पूरा भुगतान हो जाता है, लेकिन  उत्तराखंड के कलाकारों का भुगतान समय पर नहीं हो पाता है।
इस दौरान अनशन पर बैठे कलाकारों का कहना है कि उनकी मांग शीघ्र पूर्ण नहीं होती है तो वह आमरण अनशन करने को बाध्य होंगे, जिसकी जिमेदारी शासन प्रशासन की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *