स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार पहुंचे श्री हेमकुंड साहिब यात्रा के मुख्य पड़ाव गोविंदघाट, अधिकारियों को उचित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के दिए निर्देश
- स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार पहुंचे श्री हेमकुंड साहिब यात्रा के मुख्य पड़ाव गोविंदघाट.
- अधिकारियों को उचित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के दिए निर्देश
हेमकुंड साहिब की यात्रा आरंभ होने से पहले स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर राजेश कुमार यात्रा मार्ग का निरीक्षण करते हुए पूरी स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था को जायजा ले रहें है, इसी क्रम में स्वास्थ्य सचिव ने शुक्रवार को हेमकुंड साहिब यात्रा के मुख्य पड़ाव गोविंदघाट पहुंचकर वहां की सभी व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया।
आपको बता दें कि श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा आने वाले अगले महीने 20 मई से शुरू होने जा रही है, गोविंदघाट श्री हेमकुंड साहिब यात्रा का मुख्य पड़ाव है।
इस मुख्य पड़ाव गोविंदघाट से ही देश विदेश से आने वाले सिख संगत अपनी श्री हेमकुंड साहिब धाम की यात्रा को शुरू करते है।
श्री हेमकुंड साहिब धाम की यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं के लिए उचित स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्थायें की गई हैं, इन स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए स्वास्थ्य सचिव गोविंदघाट पहुंचे। यहां पहुंचकर स्वास्थ्य सचिव ने स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। साथ ही सभी को हेल्थ ए.टी.एम के माध्यम से श्रृद्धालुओं को बेहतर से बेहतर उचित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के भी निर्देश दिए।