चमोली में भूकंप के हल्के झटके महसूस, भूकंप तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.4 रही।
उत्तराखंड में लगातार भूकंप के झटके चिंता का कारण बनते जा रहे हैं। खराब मौसम के बीच एक बार फिर से चमोली जिले में हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे इलाके में अफरा तफरी मच गई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.4 रही। हालांकि, राहत की बात यह है कि इस भूकंप से किसी तरह का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह 9:36 बजे चमोली में भूकंप के हल्के झटके महसूस हुए, जिससे लोग डरकर अपने घरों से बाहर निकल आए। आपदा कंट्रोल रूम चमोली ने पुष्टि की कि इस भूकंप के कारण किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है।
