बारातियों से भरी बस खाई में गिरी, दुल्हे की बुआ-भाई सहित तीन की मौत, 16 लोग घायल।

Devbhumilive Uttarakhand Garhwal srinagar Report Tanuj Badoni
श्रीनगर गढ़वाल – श्रीनगर उत्तराखंड में दर्दनाक हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां पौड़ी गढ़वाल से दुल्हन को लेकर गाजियाबाद लौट रही बारातियों की बस खाई में गई। बस खाई में गिरते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे में मौके पर दुल्हे की बुआ और भाई सहित तीन लोगों की मौत हो गई हैं। जबकि16 लोग घायल हो गए है। घायलों को पुलिस व आइटीबीपी जवानों की मदद से राजकीय चिकित्सालय रामनगर ले जाया गया। जिनका उपचार चल रहा है, वहीं शादी की खुशियां मातम में बदल गई। शादी के घर में कोहराम मच गया है।
जानकारी के अनुसार अदालीखाल पौड़ी गढ़वाल में कल नंदगांव गाजियाबाद से बरात आई थी। शुक्रवार को दूल्हा पक्ष दुल्हन लेकर वापस लौट रहा था। इस दौरान शंकरपुर चौकी चेकपोस्ट (पौड़ी गढ़वाल) से करीब एक किमी दूर मरचूला से पहले धूमाकोट बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस गहरी खाई में जा गिरी। जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे की आवाज सुनकर लोग मौके पर जुट गए। मौके पर पहुंची पुलिस और आईटीबीपी जवानों ने रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं तीन लोगों की मौत हो गई है। जिनके शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए है।
मृतकों पहचान दुल्हे की बुआ शारदा देवी पत्नी वाश्वानंद भारद्वाज निवासी बी-377 लाजपत नगर साहिबाबाद गाजियाबाद (उप्र), दूल्हे का भाई राकेश शर्मा पुत्र किशोर शर्मा सल्ट व सरिता पत्नी रमेश नलाईगांव की रामनगर के रूप में हुई है। जबकि अंशुल पुत्र दिनेश चंद्र निवासी ललपा तल्ला, संजय शर्मा व विजय शर्मा पुत्र आनंद बल्लभ शर्मा व उसकी मां मधु शर्मा तथा सुमन पत्नी समय शर्मा अमिथा गांव, दर्शनी पत्नी किशोर चंद्र शर्मा, रेनू ध्यानी पत्नी विनोद ध्यानी पौड़ी गढ़वाल, गीतिका देवी धौलेना, अमन शर्मा पुत्र दिनेश शर्मा, प्रकाश व प्रमोद भारद्वाज पुत्र बाश्वानंद भारद्वाज झडग़ांव, मुकेश तिवाड़ी पुत्र मथुरादत्त तिवाड़ी वलमरा तामाढौन,  विनोद ध्यानी पुत्र आनंद ध्यानी सतोटिया वीरूखाल, आनंद ध्यानी पुत्र रामचरण ध्यानी ढंगलगांव खालीडोडा पौड़ी, महेंद्र पुत्र दीप चंद्र राजस्थान तथा प्रमोद पांशरी पुत्र कुशाल माठी घायल हुए है जिनका इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *