पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में राजनैतिक दलों का हुआ रेंडमाइजेशन।
Devbhumilive Uttarakhand Garhwal srinagar Report Tanuj Badoni
श्रीनगर गढ़वाल – विधानसभा चुनाव के तहत जिले के पर्यवेक्षकों ने जिला निर्वाचन अधिकारी पौड़ी डा. विजय कुमार जोगदंडे की अध्यक्षता में राजनैतिक पार्टियों का द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिले के हर बूथों में 4 कार्मिकों की तैनाती की जाएगी।
शनिवार को एनआईसी कक्ष में पर्यवेक्षक डा. पार्थ सारथी मिश्रा, सामान्य प्रेक्षक राजीव रतन, केएस दयानंद ने जिला निर्वाचन अधिकारी डा. विजय कुमार जोगदंडे की अध्यक्षता में राजनैतिक पार्टियों के द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने द्वितीय रेंडमाइजेशन में पर्यवेक्षकों व राजनैतिक पार्टियों से आए प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए बताया कि डाटा के आधार पर कार्मिकों को नियुक्ति आदेश जारी भी किया जाएगा।
कार्मिकों के नियुक्ति आदेश के बाद प्रथम सत्र में पीठासीन अधिकारी व प्रथम निर्वाचन अधिकारियों की ट्रेनिंग की जाएगी। कहा ट्रेनिंग के दौरान उन्हें निर्वाचन प्रक्रिया की सभी जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि हर विधानसभा में एक महिला पोलिंग पार्टी होगी। इस मौके पर सीडीओ प्रशांत कुमार आर्य, एडीएम ईला गिरी, एनआईसी अधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव मौजूद रहे।