100 साल से अधिक आयु के 125 मतदाता भी बनेंगे लोकतंत्र के साक्षी।
Devbhumilive Uttarakhand Garhwal srinagar Report Tanuj Badoni
श्रीनगर गढ़वाल – पौड़ी जिले में 100 साल से अधिक आयु के 125 बुजुर्ग मतदाता है। ये सभी इस बार 2022 विधानसभा चुनाव में अपने मत का प्रयोग करेंगे। जिले में 90 से 99 साल के 2546 मतदाता भी विधानसभा चुनाव 2022 में मतदान कर लोकतंत्र के साक्षी बनेंगे।
जिला निर्वाचन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में 100 साल से अधिक आयु के 125 बुजुर्ग मतदाता है। यमकेश्वर व कोटद्वार विधानसभा में 26, पौड़ी में 21, श्रीनगर में 17, चौबट्टाखाल में 14, लैंसडौन में 21 व कोटद्वार विधानसभा में 26 मतदाता 100 साल से अधिक आयु के हैं। इसके साथ ही जिले में 90 से 99 साल के 2546 मतदाता शामिल हैं। यमकेश्वर विधानसभा में 90 से 99 साल के 513, पौड़ी में 517, श्रीनगर में 330, चौबटटाखाल में 487, लैसडौंन में 336 व कोटद्वार में 363 मतदाता 90 से 99 साल की आयु के मतदाता हैं।