एमबीबीएस प्रथम वर्ष की रिक्त सीटों के लिये प्रवेश प्रक्रिया जारी
Devbhumilive Uttarakhand Garhwal srinagar Report Tanuj Badoni
श्रीनगर गढ़वाल – श्रीनगर मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के लिए रिक्त सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में 150 सीटें थी, जिसमें से 116 सीटों पर छात्रों ने एडमिशन ले लिया है। इसके साथ ही पीजी की 42 सीटों में से 18 सीटें भी भर गई हैं, जबकि, बाकी सीटों पर एडमिशन प्रक्रिया चल रही है।
विदित हो कि इस साल ही मेडिकल कॉलेज श्रीनगर को पीजी कोर्स के लिए मान्यता मिल चुकी है, जिसके बाद कॉलेज ने एडमिशन प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के 14 विभागों को एमसीआई ने 42 सीटों की अनुमति दी थी। वहीं, कॉलेज की पहली और दूसरी काउंसलिंग में 18 सीटें भर चुकी है जबकि, 24 सीटें तीसरी काउंसलिंग में भरी जाएगी.। वहीं एमबीबीएस प्रथम वर्ष में 37 सीटें बची हुई है, जिनको भी जल्द ही काउंसलिंग की नई तारीख घोषित करने के बाद भरा जाएगा.
मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के प्राचार्य सीएमएस रावत ने बताया कि पीजी के लिए बची हुई सभी सीटों को भरने के लिए तीसरी काउंसलिंग की जाएगी. साथ ही यह कोशिश होगी कि इस साल मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी, फिजियो और फार्मा विभाग को भी पीजी कोर्स की अनुमति मिल जाये. जबकि, बाकी के 14 विभागों में पीजी कोर्स शुरू हो चुका है.