पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता पर काबिज होगी बीजेपी – तीरथ सिंह रावत
Devbhumilive Uttarakhand Garhwal srinagar Report Tanuj Badoni
श्रीनगर गढ़वाल – गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत श्रीनगर दौरे पर रहे, इस दौरान तीरथ सिंह रावत ने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा जीत दर्ज कर इतिहास बनायेगी।
आगे उन्होंने कहा कि इस बार पांच सालों में सरकार बदलने का मिथक टूटेगा।
गुरूवार को श्रीनगर पहुंचे गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि पंजाब दौर के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चुक एक सुनयोजित योजना थी। कहा कि धीरे धीरे जैसे मामले का खुलास हो रहा है उससे लग रहा है कि यह कोई चुक नहीं बल्कि एक षडयंत्र था।
गढ़वाल सासंद ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार ने देश में अभूतपूर्व कार्य किए है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड़ में चौमुंखी विकास किए है। कहा कि जनता विकास चाहती है विकास का मॉडल अगर किसी ने दिया है तो वह पीएम मोदी ने दिया है। प्रदेश में पांच साल की उपलब्धियों के लिए भाजपा ने ब्लू प्रिंट तैयार कर दिया है। सासंद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि आज तक कोई भी सरकार ने सैनिको के लिए वन रैंक वन पेंशन योजना लागू नहीं कर पायी। लेकिन भाजपा सरकार ने ओआरपी लागू कर सैनिकों का सम्मान किया है।
रावत ने कहा कि वर्षों से लखवाड़ जल विद्युत परियोजना का काम रूका हुआ था, उसे भी भाजपा सरकार ने हरी झंडी दिखाकर उस योजना को गति दी हैं। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार के पांच सालों के कार्यकाल में किये गये विकास कार्यों को गिनाया। कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भी भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता पर काबिज होगी।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत, देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी, पूर्व दायित्वधारी राज्य मंत्री अत्तर सिंह असवाल, जिलाध्यक्ष चमोली रघुवीर सिंह बिष्ट, सासंद प्रतिनिधि राकेश ध्यानी, दिनेश असवाल, मानव बिष्ट, विनय घिल्ड़ियाल, नगमा तौफिक, गणेश भट्ट, अनुग्रह मिश्र, राजेश्वरी देवी, डा. सुधीर जोशी आदि मौजूद थे।