बारिश-सर्द हवाओं से उत्तराखंड में शीतलहर, पहाड़ी इलाको में बर्फबारी के बाद गिरा पारा

Devbhumilive Uttarakhand Garhwal srinagar Report Tanuj Badoni
श्रीनगर गढ़वाल  – श्रीनगर उत्तराखंड के कई हिस्सों में आज दिनभर बारिश हुई 2000 मीटर से ऊंचे पर्वतीय इलाकों में बर्फवारी के कारण पर्वतीय क्षेत्रों के घाटी व मैदानी इलाकों में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिनों तक राज्य में बारिश व बर्फबारी का अनुमान लगाया है। राज्य में आने वाले दिनों में शीत लहर के दिन रहेंगे।
मौसम विभाग के मुताबिक 23 को देहरादून समेत उत्तरकाशी चमोली और रुद्रप्रयाग, नैनीताल, पिथौरागढ़ में भारी बारिश वह बर्फबारी का येलो अलर्ट रखा गया है। साथ ही 2000 मीटर से ऊपर ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। 24 को भी पर्वतीय इलाकों में बारिश बर्फबारी के आसार हैं। 25, 26 को भी उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली, रुद्रप्रयाग आदि में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। कुछ इलाकों में शीत लहर, मैदानी इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *