कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कीर्तिनगर क्षेत्र के गांवों में घर-घर जाकर किया प्रचार-प्रसार।
Devbhumilive
0 Comments
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कीर्तिनगर क्षेत्र के गांवों में घर-घर जाकर किया प्रचार-प्रसार।

श्रीनगर गढ़वाल – कीर्तिनगर कांग्रेस कमेटी के पीसीसी सदस्य डॉ. प्रताप भंडारी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कीर्तिनगर क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पहुंचकर घर-घर प्रचार-प्रसार किया।
भंडारी ने कहा कि भाजपा शासन में देवप्रयाग विस का विकास ठप हुआ है। चौरास क्षेत्र के लिए पानी की योजना पांच साल साल में पूरी नहीं बन पायी। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी मंत्री प्रसाद नैथानी के समर्थन में लोगों से वोट मांगे।

वहीं नैथानी ने भ्रमण कार्यक्रम के तहत खर्क, धारी ढूढ़सीर, पारकोट, धारकोट, महरगांव, कुनियाड, बागियो आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया। इस दौरान रामलाल नौटियाल, कांग्रेस सेवा दल सचिव राकेश बिष्ट, आशीष गैरोला, उत्तम असवाल, लखपति फोंदणी, लोकेन्द्र नेगी आदि मौजूद थे।
कांग्रेस मीडिया प्रभारी रामलाल नौटियाल ने बताया कि भ्रमण के दौरान आप पार्टी एवं यूकेडी के कई कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का दामन थामा।
