तहसीलदार के निरीक्षण में मिली खामियां, एक सप्ताह के अंदर खामियां दूर करने के निर्देश।
Devbhumilive Uttarakhand Garhwal srinagar Report Tanuj Badoni
श्रीनगर- पौड़ी तहसील के अंतर्गत राजस्व उपनिरीक्षक चौकी नांदलस्यू के निरीक्षण के दौरान कई खामियां मिली है। जिसको एक सप्ताह के अंदर दूर करने के निर्देश दिये गये हैं। सप्ताह भर में खामियां दूर न होने पर तहसीलदार ने कार्यवाही की बात कही है।
तहसीलदार सुशीला कोठियाल ने पटवारी चौकी का औचक निरीक्षण कया। इस दौरान उन्होंने पटवारी चौके के अभिलेखों की जांच की तो उन्हें वहां अधिकांश अभिलेख अधूरे मिले। निरीक्षण में लंबे समय से दाखिल, खारिज के अभिलेख पूर्ण न होने चौकी की व्यवस्था अस्त व्यस्त होने पर चौकी प्रभारी को जरूरी निर्देश दिये।
तहसीलदार कोठियाल ने बताया कि मुख्यालय के नजदीक होने के बाद भी पटवारी चौकी की व्यवस्था पूरी न होना गंभीर मामला है। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों को कमियां दूर करने को कहा गया है साथ ही विभागीय अभिलेखों का सही ठग से रख रखाव चौकी में सफाई व्यवस्था की दुरूस्त करने का कहा गया है। अगर जल्द ही यह ठीक नहीं किया गया तो इस संदर्भ में जरूरी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।