वेतन ना मिलने से कर्मचारियों के हड़ताल जाने से सफाई व्यवस्था चरमराई।

DevbumidigitalNews Uttarakhand Garhwal srinagar Report Tanuj Badoni
श्रीनगर गढ़वाल – सफाई कर्मियों के वेतन न मिलने से हड़ताल पर चले जाने के कारण श्रीनगर शहर में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। आलम यह है कि नगर क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से लेकर एनएच-58 पर जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं।
 सफाई कमियों ने वेतन न मिलने को लेकर हड़ताल शुरू कर दी है। सफाई कर्मियों ने साफ किया कि जब तक उन्हें वेतन नहीं दिया जाता तब तक हड़ताल जारी रहेगी। वहीं बदहाल सफाई व्यवस्था को देखते हुये व्यापार सभा व पूर्व सैनिकों ने सफाई कमियों के हड़ताल पर चले जाने के बाद खुद मौर्चा संभालते हुये सफाई अभियान शुरू किया।
व्यापारियों व पूर्व सैनिकों ने हफ्तों से एनएच के पास पड़े कूडे को साफ किया। वहीं पूरे मामले पर उप जिलाधिकारी श्रीनगर ने  कहा कि सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के प्रयास किये जा रहे हैं। प्राइवेट कांटेक्टरों से संपर्क कर उनकी मदद से नगर क्षेत्र में बाधित सफाई व्यवस्था को ठीक करने के प्रयास किये जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि सफाई कर्मियों के वेतन की मांग को नगर पालिका श्रीनगर व प्रशासन के बीच की स्थिति स्पष्ट नहीं हो जाती तब तक संभव नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *