चैत्र नवरात्रि पर ग्राम कणोली एवं टोलू (टकोली) द्वारा भव्य आयोजन
Devbhumilive Uttarakhand Garhwal srinagar Report Tanuj Badoni
श्रीनगर गढ़वाल – कीर्तिनगर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम कणोली एवं टोलू (टकोली) की पावन भूमि में टिहरी राजपरिवार द्वारा स्थापित सिद्धपीठ आदिशक्ति मॉ राजराजेश्वरी भुवनेश्वरी के भक्तों द्वारा नवरात्री हरियाली पाठ का आयोजन किया गया।
यह मंदिर ग्राम टोलु (टकोली) के रावत यजमान परिवारों की कुलदेवी का मंदिर है जिसमे ग्राम कणोली के बडोनी परिवारों को यहां के पुजारी का दर्जा प्राप्त है जो मंदिर की देखभाल से लेकर पूजा-पाठ का कार्य करते है।
बता दें यह सिद्धपीठ मंदिर टिहरी राजपरिवार द्वारा स्थापित है जिसके कारण मंदिर को राजराजेश्वरी के नाम से भी जाना जाता है नवरात्री हरियाली पाठ वेदपाठी पं0 बाणी भूषण बडोनी के द्वारा किया गया और यज्ञ- हवनादि के साथ -साथ रा0 आ0 प्रा0 विद्यालय, रा0 उच्च प्रा0 विद्यालय व हाईस्कूल कणोली के समस्त गुरूजनों व शिक्षिका बहिनों द्वारा प्रदत्त मॉ भगवती के भण्डारे के साथ सम्पन्न हुआ। इसी क्रम में 16 गते बैशाख को इसी स्थान पर लगने वाले मेले (थौल) को भब्य स्वरूप देने हेतु स्कूली बच्चों का प्रतियोगितात्मक सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ- साथ मातृशक्ति कीर्तन मंडली द्वारा कीर्तन- भजन का कार्यक्रम आयोजित करने का विचार किया गया है।
इस देव कार्य को सफल बनाने में अपना सहयोग देने वाले ग्राम कणोली एवं टोलू (टकोली) से अनूप (स्वदेश) रावत, धर्म सिंह रावत, गब्बर सिंह रावत, गंभीर सिंह रावत, धनी रावत, प्रकाश रावत के साथ- साथ अन्य टोलू गॉव के कर्मठ नव युवक व कणोली से मॉ भगवती के पुजारी के रूप में जगदीश प्रसाद बडोनी, मंदिर समिति के अध्यक्ष दौलतराम बडोनी, बिनोद बडोनी, पशुपति बडोनी, मुकेश बडोनी, आकाश बडोनी, सुरेश बडोनी, तथा सज्जन बडोनी के साथ – साथ कणोली- टोलू (टकोली) से मॉ भगवती के सॉचे दरवार में अपना अमूल्य समय देने वाली देवीस्वरूपा परम वंदनीया मातृशक्ति ने पूर्ण एकात्मभाव से संगठित होकर इस देव कार्य को सम्पन्न किया।