कूनि पार्था में चल रहा अवैध नशे का कारोबार, प्रशासन मौन
Devbhumilive Uttarakhand Garhwal srinagar Report Tanuj Badoni
थराली – विकासखंड थराली के कूनि पार्था गांव में अवैध नशे का कारोबार दिन दुगनी रात चौगुनी गति से फल फूल रहा है इससे एक तरफ जहां युवा पीढ़ी नशे की जद में डूब रही है तो वहीं गांव में अराजक तत्वों व शराब माफियाओं के सक्रिय होने से गांव का माहौल भी खराब हो रहा है।
अवैध नशे के कारोबार से शराब माफिया महंगे दामों पर शराब बेचकर चांदी काट रहे हैं शराब माफियाओं से परेशान ग्रामीणों ने कई बार अवैध नशे के खिलाफ प्रशासन से शिकायत की लेकिन प्रशासन द्वारा इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया।
महिला मंगल दल युवक मंगल दल का कहना है कि इससे गांव का माहौल खराब हो रहा है कहा कि इन दिनों चैत्र नवरात्रों के अवसर पर गांव में 16 साल बाद भव्य रुप से देवी पूजन कौशिक का आयोजन किया गया है, लेकिन इस पवित्र धार्मिक आयोजन में भी शराब माफिया गांव में ही शराब बेचकर धार्मिक माहौल को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि इस संबंध में तहसील प्रशासन को भी सूचना दी गई लेकिन तहसील प्रशासन द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई पूरे मामले पर विधायक थराली भोपाल राम टम्टा का कहना है कि शराब माफियाओं की सक्रियता से ग्रामीण क्षेत्रों का माहौल खराब हो रहा है कहा कि जिनके भी संरक्षण में नशे के कारोबार चल रहा है उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी