कोरोना संक्रमण के प्रसार को देखते हुए छात्रों ने की सभी विषयों की परीक्षा स्थगित कराने की मांग
Devbhumilive Uttarakhand Garhwal srinagar Report Tanuj Badoni
श्रीनगर गढ़वाल – हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि में यूजी और पीजी परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग को लेकर छात्रों ने प्रदर्शन किया।
शनिवार को स्नातक और स्नातकोत्तर के छात्रों ने परीक्षाओं को स्थगित किए जाने की मांग को लेकर प्रशासनिक भवन के सामने धरना दिया। इस दौरान छात्रों ने विवि प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की।
छात्रों का कहना है कि कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है और गढ़वाल विवि के छात्रावासों के कई छात्र कोरोना संक्रमित भी हुए है। ऐसे में परीक्षा कराना किसी खतरे से खाली नहीं है। कोरोनावायरस के संक्रमण के चलते परीक्षा कराना छात्रों के जीवन से खेलना है।
इस मौके पर छात्र नेता रॉबिन असवाल ने कहा कि विवि प्रशासन द्वारा बिना कोर्स पूरा कराए और कोविड संक्रमण के दौरान में गढ़वाल विवि की परीक्षाएं आयोजित करायी जा रही है। जो कि छात्रों की जान को जोखिम में डालने जैसा है।छात्रों ने कहा कि बाहरी राज्यों से परीक्षा देने आ रहें छात्रों को कोविड़ टेस्ट भी नहीं किया जा रहा है। जिससे उनके संपर्क में आकर अन्य छात्र का भी कोरोना पॉजिटिव होने की संभावनाएं बनी हुई है। कहा कि 18 जनवरी से होने वाली बीएचएम और पीजी कोर्सों की अभी तक पाठ्यक्रम कोर्स पूरा नहीं हुआ है।
इस मौके पर छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक से वार्ता करने की मांग पर अड़े रहें। प्रदर्शन के दौरान छात्रों की सुरक्षा गार्डों के साथ धक्का मुककी भी हुई। जिसके बाद छात्रों का एक प्रतिनिधि मंडल छात्र नेता रॉबिन असवाल के नेतृत्व में परीक्षा नियंत्रक से मिले।
इस दौरान एक घंटे तक चली बैठक में परीक्षा नियंत्रक प्रो. अरूण सिंह रावत के आश्वासन के बाद छात्र माने। इससे पहले छात्रों के मांग के चलते गढ़वाल विवि प्रशासन ने बीफार्मा और बीटेक की परीक्षाएं स्थगित का निर्णय लिया था।
इस मौके पर अमित भट्ट, देवनंद, सुहेल अहमद, रवि शंकर, आशुतोष अभिषेक आदि मौजूद थे।