दो सालों से बंद पड़ा है जन औषधी केन्द्र, बना पार्किंग का अड्डा
Devbhumilive Uttarakhand Garhwal srinagar Report Tanuj Badoni
श्रीनगर गढ़वाल – श्रीनगर संयुक्त अस्पताल स्थित जन औषधी केंद्र पर ताला लटका हुआ है। इससे मरीजों को महंगे दामों पर दवाईयॉ खरीदने को मजबूर होना पड़ रहा है।
बता दें कि श्रीनगर समेत आस-पास के जिलों की बड़ी आबादी यहां के मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल और श्रीनगर संयुक्त चिकित्सालय के ऊपर निर्भर है। श्रीनगर क्षेत्र के अलावा टिहरी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी और चमोली जिले से भी बड़ी संख्या में ईलाज कराने के लिए मरीज श्रीनगर आते हैं। ऐसे में श्रीनगर संयुक्त चिकित्सालय में खुला जन औषधी केंद्र इन मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहा था, जन औषधी केंद्र में मरीजों को आसानी से सस्ती दवाएं मिल जाती थी, लेकिन पिछले दो सालों से ये जन औषधी केंद्र बंद पड़ा हुआ है।
ऐसे में मरीजों को मजबूरी में बाहर से ब्रांडेड कंपनियों की दवाईयां महंगे दामों पर खरीदनी पड़ रही है। संयुक्त अस्पताल के सीएमएस डॉ गोविंद पुजारी ने कहा कि जल्द नए सिरे से प्रधानमंत्री जन औषधी केंद्र हॉस्पिटल में खोला जाएगा. इसके लिए हॉस्पिटल समिति की सहमति मिल गई है। प्रधानमंत्री जन औषधी केंद्र के लिए बजट भी तैयार किया जा रहा है, बता दें कि जिस स्थान पर जन औषधी केंद्र खुला हुआ था, वो जगह अब गाड़ियों की पार्किंग में इस्तेमाल की जा रही है।