क्रांति दिवस मेला अब राजकीय मेला हुआ घोषित, मुख्यमंत्री धामी ने किया मेले का शुभारंभ।
Devbhumilive Uttarakhand Garhwal srinagar Report Tanuj Badoni
श्रीनगर- थलीसैंण के पीठसैंण में पेशावार कांड के महानायक वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की स्मृति में लगने वाले क्रांति दिवस मेला शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीठसेन पहुँच मेले का शुभारंभ किया।
इस दौरान उन्होने गढ़वाली की प्रतिमा पर पुष्पांजलि व नमन करते हुए उनके आदर्शाे पर चलाने का आहवान भी किया। यहां आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड एक शांति पूर्ण राज्य है। सरकार ने योजना बनाई है कि जो भी व्यक्ति राज्य में आयेगा, उसका व्यापक स्तर पर सत्यापन किया जाएगा।
उन्होने कहा कि राज्य में समान नागरिकता संहिता लागू होने के बाद अन्य राज्यों को अपने यहां इस कानून को लागू करना चाहिए। उन्होने पीठसैंण में आयोजित होने वाले मेले को राजकीय मेला घोषित करने, थलीसैंण में वाहन निर्माण के पार्किंग की स्वीकृति, श्रीनगर विधान सभा क्षेत्र के अंर्तगत कच्ची सड़कों के डामरीकरण अनुमति, देवराड़ी-देवी मैदान- बूंगीधार, चौथान मैदान में मिनी स्टेडियम के निर्माण की घोषणा भी की।
इसके अलावा चौरीखाल से कफल्ड-मुसेटी-लामसेम बैंड-थलीसैंण तक सड़क निर्माण की घोषणा भी की। उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि बूंगीधार में स्थित चिकित्सालय का उच्चीकरण किया जाएगा। कहा कि थलीसैंण अल्ट्रासाउड, गाइनो के अलावा कई चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करा दी गई है।
इससे पूर्व मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किशोरी रक्षा किट के अलावा देश पर प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों के परिजनों तथा स्वतंत्रता सैनानियों को शॉल ओड़कर सम्मानित किया।
इस मौके पर पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी, जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, जिलाधिकारी डा. विजय कुमार जोगदंडे, एसएसपी यशवंत सिंह चौहान, सीडीओ प्रशांत कुमार आर्य, ब्लाक प्रमुख थलीसैंण मंजू रावत, मनमोहन सिंह आदि शामिल थे।